भदोही, फरवरी 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज में रविवार को उत्तर प्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ। इसमें कुल 71 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिसमें दो परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 69 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग की। परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थी अटल आवासीय विद्यालय गुरमुरा सोनभद्र के शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा छह और नौ में प्रवेश लेंगे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जेपी सिंह ने बताया कि वीएनजीआईसी में रविवार को प्रवेश परीक्षा हुई। कक्षा छह में 40 तो कक्षा नौ में प्रवेश लेने को 31 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ था। दोनों कक्षा को मिलाकर 71 विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा में शामिल होना था जिसमें दो ने किनारा कर लिय...