एटा, दिसम्बर 8 -- पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय बीगौर में 13 दिसम्बर को कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में अभिविन्यास कार्यक्रम हुआ। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह उपस्थित रहे। प्राचार्य आरके शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया। प्राचार्य ने कहा कि 13 दिसंबर को एटा में 12 केंद्रों पर कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए केंद्र अधीक्षकों, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षकों के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया है। सभी केंद्र अधीक्षक, केंद्र स्तरीय पर्यवेक्षक अपने अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करें। कार्यक्रम अध्यक्ष डीआईओएस ने केंद्र अधीक्षकों, पर्यवेक्षकों से कहा कि सभी परीक्षा से सम्बन्धित तैयारियां समय से प...