प्रयागराज, जुलाई 6 -- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 के प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए रविवार को ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 9 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी होंगे। छात्र अपने पंजीकृत ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर से लॉगइन कर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 13 जुलाई को होगी। विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश पत्र पर परीक्षा केंद्रों की जानकारी दी जाएगी। परास्नातक स्तर पर एमबीए, एमबीए इन पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस, एलएलएम, एमसीए, एमएससी (कृषि), एग्रोनॉमी, मृदा विज्ञान, जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग, प्लांट पैथोलॉजी, सीड साइंस, हार्टिकल्चर (फ्रूट एवं वेजिटेबल साइंस) जैसे पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा होगी। स्नातक स...