कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जिले में प्रतिभाशाली बच्चों के लिए आयोजित विद्या ज्ञान प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 1274 छात्र-छात्राओं ने आवेदन फार्म भरा है। आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है। यह जानकारी शिव नाडार फाउंडेशन के जिला समन्वयक कार्तिकेय पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा उन बच्चों के लिए सुनहरा अवसर है जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आते हैं लेकिन उनमें अध्ययन की गहरी रुचि और प्रतिभा है। चयनित बच्चों को विद्या ज्ञान विद्यालय में कक्षा छठवीं से पूरी तरह निशुल्क आवासीय शिक्षा, भोजन, वर्दी, पुस्तकें और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाती हैं। उन्होंने बताया कि डीआईओएस व बीएसए की ओर से विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वे अधिक से अधिक बच्चों को आवेदन के लिए प्रेरित करें। आ...