लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीख नजदीक आते ही प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। परीक्षा केंद्रों तक प्रवेश पत्र पहले ही पहुंचाए जा चुके हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेशपत्र बांटे जा रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. महेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि प्रवेश पत्र वितरण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर है। यूपी बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित सामग्री वितरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। वही उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण कार्य तेजी से जारी है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 94406 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले...