मेरठ, नवम्बर 23 -- इंटरनल अंक अपलोड कराने के लिए प्रस्तावित विषम सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रवेश पत्र रोकने के चौधरी चरण सिंह विवि के फैसले में छात्र फंस गए हैं। प्रवेश पत्र रोकने के बावजूद कॉलेजों ने शनिवार तक भी इंटरनल अंक अपलोड नहीं किए। कई कॉलेजों ने परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक इंटरनल पेपर की तिथि तय की हैं। कॉलेज छात्रों को कैंपस भेज रहे हैं और विवि प्रवेश पत्र जारी नहीं कर रहा। ऐसे में छात्र परीक्षा की तैयारी के बजाय अपने प्रवेश पत्र के लिए कैंपस एवं कॉलेजों में भटक रहे हैं। शनिवार को पूर्व महामंत्री अंकित अधाना और विनीत चपराना के नेतृत्व में छात्र, परीक्षा नियंत्रक डॉ.वीरेंद्र कुमार मौर्य से मिले। अंकित ने कहा विवि ने छात्रों के प्रवेश पत्र तो रोक दिए, लेकिन कॉलेजों पर दंड नहीं लगाया। विवि के फैसले से छात्रों को नुकसान हुआ है...