नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। बोर्ड द्वारा नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कई नियमों में बदलाव किए गए हैं। इस बार छात्रों को आधार कार्ड की मूल प्रति प्रवेश पत्र के साथ दिखानी होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड द्वारा इस बार छात्रों के लिए प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड को भी अनिवार्य कर दिया है। सभी 60 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। वहीं, परीक्षा को लेकर अन्य तैयारी की जा रही है। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए तकनीक की मदद ली जा रही है। वही, सभी केंद्रों पर जियो टैगिंग कराई जा रही है, जिससे छात्राओं को ऑनलाइन उनके केंद्र की लोकेशन मिल सकेगी। ताकि वह आसानी से अपने केंद्र पर पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्...