कानपुर, अगस्त 21 -- कानपुर। आरटीई में प्रवेश न लेने वाले विद्यालयों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। इसका अनुपालन खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से कराया जाएगा। आरटीई में बड़ी संख्या में ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने प्रवेश नहीं लिए हैं। स्कूलों का कहना है कि वे पात्र बच्चों के प्रवेश लेने को तैयार हैं। प्रवेश न लेने वाले 22 स्कूलों को पहले ही नोटिस मिल चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि आरटीई में प्रवेश लेना होगा। जो स्कूल प्रवेश नहीं लेंगे उनके खिलाफ आरटीई एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...