सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के नवम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के आगमन पर विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद रही। डीआईजी संजीव त्यागी, एसपी डॉ. अभिषेक महाजन और एएसपी प्रशांत कुमार पूरी टीम के साथ मंच स्थल समेत प्रमुख स्थानों पर लगातार निगरानी करते रहे। कार्यक्रम स्थल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था। सुरक्षा एजेंसियों और विश्वविद्यालय के सुरक्षा प्रकोष्ठ ने पल-पल की गतिविधियों पर करीबी नजर बनाए रखे। प्रवेश और निकास द्वारों पर अलग-अलग पुलिस टीमों की तैनाती की गई, वहीं दर्शक दीर्घा और वीआईपी मूवमेंट के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए। उच्च स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल की वजह से समारोह सुचारु और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान ...