प्रयागराज, अक्टूबर 4 -- 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 की प्रारंभिक परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं उनकी समस्या का समाधान उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग करेगा। अनुसचिव ओंकारनाथ सिंह ने सूचित किया है कि कतिपय अभ्यर्थियों ने इस आशय का प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया है कि उनके प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे सभी अभ्यर्थी जिनके प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो रहे हैं वे ऑनलाइन आवेदन के तीनों चरणों की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चतुर्थ चरण में उल्लिखित आवेदन पत्र का वेबसाइट से प्रिंटआउट प्राप्त कर उसकी छायाप्रति के साथ छह से आठ अक्तूबर को सुबह दस से तीन बजे तक आयोग कार्यालय के गेट नंबर तीन पर पूछताछ काउंटर से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...