अलीगढ़, अगस्त 30 -- चंडौस, संवाददाता। गुरुवार को चंडौस के गांव ओगीपुर निवासी डॉ. गवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके पूर्वजों के नाम से लगीं जिला पंचायत कार्यालय के बाहर उनके स्मृति द्वारों को तोड़ दिया है। जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि गुरुवार को चंडौस के गांव ओगीपुर निवासी क्षत्रिय समाज के नेता डॉ. गवेन्द्र सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष रहे उपेन्द्र सिंह नीटू द्वारा जिला पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर ठा. नवाब...