मऊ, फरवरी 3 -- पहसा। रतनपुरा रेलवे स्टेशन परिसर के सामने प्रवेश एवं निकास द्वारा बनाने के लिए गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, लेकिन उसकी सुरक्षा घेरा नहीं बनाए जाने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। आए दिन यात्रियों को इसमें गिरने का भय बना रहता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार्यदाई संस्था के तरफ से रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य द्वार बनाया जाना है। इसके लिए दोनों साइड में बड़ा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जबकि इधर, से 24 घंटे रेल यात्रियों का आवागमन बना रहता है। गड्ढे के किनारे किसी प्रकार का सुरक्षा घेरा नहीं बनाए जाने से इसमें यात्रियों के गिरकर चोटिल होने का भय बना रहता है, जबकि कार्य में विलंब होने से मुख्य द्वार के बनने में अभी समय लगेगा, तब तक बहुत से यात्री घायल हो सकते हैं। क्षेत्रीय रामनयन, रमेश, मनोज, विनोद, भोला आदि ने रेलव प्रशासन...