रामपुर, मई 24 -- जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जनपद में आमजनमानस की यातायात सुविधाओं के दृष्टिगत तहसील मिलक के जीरो प्वाइण्ट, नवदिया, जालिफनगला एवं क्योरार के मुख्य आवागमन मार्गों का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ किया। नवदिया में लोक निर्माण विभाग द्वारा क्षतिग्रस्त एवं निष्प्रोज्य पुल के पास नव निर्मित पुल का निर्माण कार्य कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूर्व में निर्मित पुल को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिये, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। नवदिया में पुल के पास मुख्य प्रवेश द्वार पर किये गये अवैध कब्जा को तत्काल जांचकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, मिलक को दिये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी मिलक को निर्देशित किया कि मिलक से जाने वाली नहाल नदी की खुदाई गुणवत्तापर...