भभुआ, अक्टूबर 8 -- पंचायत निधि के छह लाख रुपए से कराया जा रहा है प्रवेश द्वार का निर्माण (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। मुंडेश्वरी धाम के पास रामगढ़ पंचायत के प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। इससे मुंडेश्वरी में आनेवाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों से इस पंचायत की पहचान बनेगी। इसका निर्माण पंचायत निधि के छह लाख रुपए से कराया जा रहा है। मुखिया प्रतिनिधि वेचन यादव ने बताया कि गेट पर रामगढ़ पंचायत आपका स्वागत करता है लिखा जाएगा। पंचायत के एक वार्ड सदस्य और कुछ ग्रामीणों की शिकायत है कि गेट के फाउंडेशन के गड्ढे की गहराई कम है। इससे उसका पाया कमजोर होकर जल्द खराब हो जाएगा। इसकी जानकारी कनीय अभियंता को दी गई है। हालांकि गेट का निर्माण कर रहे राजमिस्त्री प्रीतम से पूछने पर बताया कि निर्माणाधीन गेट के फाउंडेशन की गहराई पांच फीट खोदी गई है। लो...