रिषिकेष, जुलाई 18 -- एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर के निदेशक को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने विवि प्रशासन से कॉलेज में प्रवेश के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की। शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश स्थित विवि परिसर में निदेशक एमएस रावत को ज्ञापन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को बहुत कम समय विश्वविद्यालय द्वारा दिया गया था और कावड़ मेले के चलते क्षेत्र में बहुत ही ज़्यादा भीड़ हो रही है। जिससे छात्र छात्राओं को आने जाने में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कई छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित रह गए हैं। छात्र नेत्री मानसी सती ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा जारी वरीयता सूची में बहुत सारे छात्र छात्राओं का अभी तक प्रवेश नहीं हो पाया है, जिसका सीधा ...