भागलपुर, अक्टूबर 9 -- टीएमबीयू के परीक्षा विभाग में प्रवेश करने को लेकर बुधवार को फिर से विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया। वे लोग अपने अलग-अलग कार्यों से विवि पहुंचे थे। ज्यादातर विद्यार्थियों की शिकायत थी कि उन लोगों ने कई बार यूनिवर्सिटी में आवेदन दिया है, लेकिन उनकी समस्या का हल नहीं हो सका है। पूछने पर एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है। इसको लेकर कुछ देर के लिए परीक्षा भवन के मुख्य द्वार पर हंगामे की स्थिति हो गई। कुछ विद्यार्थी प्रवेश देने की बात को लेकर गेट पर तैनात गार्ड से भी उलझ गए। हालांकि किसी तरह मामले को शांत कराया गया है। प्रवेश को लेकर हंगामे की जानकारी मिलते परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार मुख्य द्वार पर पहुंचे। इसके बाद गेट खुलवाकार बारी-बारी से विद्यार्थियों की समस्याएं सुनी। साथ ही उन्होंने कई विद्यार्थियों का आवेदन ले...