मेरठ, जुलाई 20 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन कर चुके छात्र-छात्रा तैयार हो जाएं। विवि अगले हफ्ते प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर देगा। फिलहाल 25 जुलाई तक पंजीकरण होने हैं। विवि में पंजीकरण और संशोधन प्रक्रिया दोनों एकसाथ चल रही हैं। ऐसे में 25 पंजीकरण को पंजीकरण बंद होते ही विवि पहली मेरिट के लिए कैंपस एवं कॉलेजों को समय-सीमा दे देगा। करीब डेढ़ दशक बाद कैंपस एवं कॉलेज दोनों अपने-अपने स्तर पर स्नातक की मेरिट तैयार करेंगे। ऐसे में छात्र प्रवेश के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें। प्रिंट आउट और कोड रखें सुरक्षित पंजीकरण के बाद छात्रों को कॉलेज के अनुसार पेपर मिले हैं। यदि छात्र ने दो कॉलेजों में पंजीकरण कराया है तो दो और तीन में कराया है तीन कॉलेजों के अलग-अलग पंजीकरण पत्र निकलेंग...