लखीसराय, सितम्बर 16 -- लखीसराय, कार्यालय संवाददाता। झारखंड के हजारीबाग जिले में मुठभेड़ के दौरान मारा गया 1 करोड़ का इनामी नक्सली सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश दा संगठन का स्पेशल एरिया कमेटी का सदस्य था। बिहार झारखंड की सीमा पर जमुई, गिरीडीह, लखीसराय, मुंगेर क्षेत्र में सक्रीय और कई बड़ी घटनाओं को प्रवेश व अविनाश के नेतृत्व में अंजाम दिया गया था। अविनाश तो पहले ही मुठभेड़ में मारा जा चुका है। अब सोमवार को झारखंड के हजारीबाग में नक्सली प्रवेश भी मुठभेड़ में मारा गया। अविनाश की मौत के बाद लखीसराय, जमुई, मुंगेर व गिरीडीह क्षेत्र की जिम्मेवारी प्रवेश पर थी। प्रवेश की मौत के बाद नक्सली संगठन की रीढ़ टूट चुकी है। अब इन क्षेत्रों में नक्सलियों का नेतृत्व करने वाला कोई नहीं बचा। बता दें कि नक्सली प्रवेश की गिरफ्तारी एक बार हुई थी तब गिरीडीह में कोर्ट म...