रामनगर, मई 13 -- रामनगर। कक्षा एक में प्रवेश की आयु सीमा में संशोधन को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने फिर से महानिदेशक सहित सभी उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेजा है। मंगलवार को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय सदस्य संयोजक मनोज तिवारी ने कहा कि वह इसे लेकर फरवरी से निरंतर प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि निजी विद्यालयों को लाभ पहुंचाने के लिए जानबूझकर आदेश निर्गत करने में देरी की जा रही है। ताकि सभी बच्चों का प्रवेश निजी विद्यालय में हो जाए। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जहां एक ओर राजकीय विद्यालय न्यून प्रवेश की समस्या से जूझ रहे हैं, ऐसे में इस प्रकार का आदेश जारी करने से भविष्य में इन विद्यालय में ताले लगने की नौबत आ जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...