मुंगेर, दिसम्बर 3 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। मुंगेर और जमुई जिले की सीमा पर स्थित भीमबांध वन्यजीव अभयारण्य इन दिनों वन विभाग की ओर से सैलानियों के लिए दिसंबर माह में प्रवेश पर अनुमति के बाद पर्यटकों की आमद से गुलजार होने लगा है। सर्दियों का मौसम शुरू होते ही यहां सैलानियों की संख्या में भारी वृद्धि देखी जा रही है, जिसका मुख्य कारण यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और गर्म पानी के झरने हैं। भीषण ठंड के बावजूद कुंडों का पानी गर्म रहता है, जो पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण है। इधर, वन विभाग द्वारा नव वर्ष के अवसर पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा के लिए पुलिस और वन विभाग कर्मी की तैनाती शामिल है। आसान पहुंच हाल के वर्षों में सड़कों के निर्माण से पर्यटकों के लिए यहां तक पहुंचना अब काफी आसान हो गया है। एक दिसंबर से पर्यटन सत्र की शुरुआत ह...