मिर्जापुर, जुलाई 25 -- मिर्जापुर, संवाददाता। राज्य औद्योगिक परिषद की ओर से संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई ) में प्रवेश को लेकर युवाओं में विशष रूचि नहीं है। यह वजह है कि नगर के बथुआ, मुख्यालय राजकीय आईटीआई संस्थान में दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया की समापन के बाद 258 सीटे रिक्त रह गईं हैं। पुराने प्रशिक्षण संस्थान में शुमार राजकीय आईटीआई संस्थान में फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट, फैशन डिजाइनिंग आदि ब्रांचों को मिलाकर में कुल स्वीकृत सीटों की संख्या लगभग 760 है। दाखिले के दो चक्र के समापन के बाद लगभग 502 सीटों पर दाखिला हुआ है। युवाओं में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की सबसे ज्यादे डिमांड है। इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में मात्र एक सीट शेष है। इनमें प्रथम चरण में 360 दाखिले हुए थे। वहीं दूसरे राउंड (19-24 जुलाई) गुरुवार की अंतिम तिथि की ...