गोरखपुर, जून 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्र सेविका समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र (गोरक्ष व काशी प्रांत) का 15 दिवसीय प्रवेश व प्रबोध प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ बुधवार को मानीराम स्थित एसवीएम पब्लिक स्कूल में भूमि पूजन के साथ हुआ। गुरुवार को प्रारंभ हो रहे प्रबोध व प्रवेश वर्ग में गोरक्ष प्रांत व काशी प्रांत की 210 बहनें प्रतिभाग कर रही हैं। राष्ट्र सेविका समिति की क्षेत्र प्रचारिका शशि, अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख के. सीता अक्का ने वर्ग का शुभारंभ किया। भूमि पूजन में मुख्य यजमान डॉ. नीना अस्थाना, डॉ. आशीष व हरिश्चंद उपस्थित रहे। प्रबोध व प्रवेश वर्ग में 15 दिनों तक शारीरिक, बौद्धिक प्रशिक्षण के साथ-साथ विभिन्न राष्ट्रीय, सामाजिक सांगठनिक वैचारिक विषयों पर समूह चर्चा, उद्बोधन पर संवाद विमर्श होगा। इस वर्ग का समापन 20 जून को होग...