नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता भारतीय पुलिस सेवा के 1993 बैच के अधिकारी प्रवीर रंजन ने मंगलवार को सीआईएसएफ के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया। वह अप्रैल 2024 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। सीआईएसएफ के महानिदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले, उन्होंने बल के संवेदनशील एयरपोर्ट सिक्योरिटी क्षेत्र का नेतृत्व विशेष महानिदेशक के रूप में किया। 32 वर्षों के अपने विशिष्ट करियर में उन्होंने कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है, जिनमें स्पेशल सीपी/क्राइम और ईओडब्ल्यू, दिल्ली पुलिस डीआईजी, सीबीआई केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीआईएसएफ में एडीजी के रूप में शामिल होने से पहले, उन्होंने चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक का कार्यभार भी संभाला। प्रवीर रंजन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से इतिहास में स्नातकोत्तर उपाधि, उस्मानिया विश्वविद्यालय से पुलिस ...