हापुड़, जुलाई 19 -- हिंदूवादी संगठन भगवा रक्षा वाहिनी की समीक्षा बैठक में तीर्थनगरी ब्रजघाट के निवासी प्रवीन चंद शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष तिवारी ने उन्हें प्रदेश मंत्री पद से प्रोन्नत कर प्रदेश संगठन मंत्री भगवा रक्षा वाहिनी मनोनीत किया। प्रवीन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री आशीष राज शुक्ला, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी गुरु प्रसाद कश्यप एवं राष्ट्रीय युवा संगठन मंत्री शुभम डोडवाल सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की आगामी योजनाओं और कार्ययोजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई। प्रवीन शर्मा के मनोनयन पर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी और फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित ...