देहरादून, मई 27 -- हरियाणा के पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आने के बाद हर कोई दंग रह गचा था। उत्तराखंड के देहरादून के कौलागढ़ में मित्तल परिवार कुछ सालों तक रहा था। मित्तल परिवार का पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध भी थे और पूरा परिवार काफी मिलनसार भी था। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि प्रवीण मित्तल के किराये के मकान के पास रहने वाली स्थानीय निवासी राजकुमारी नौटियाल ने बताया कि यह परिवार मूलरूप से हरियाणा का निवासी था। उनके पास के घर में करीब तीन साल किराये पर रहा। राजकुमारी ने बताया कि उनकी अक्सर रीना से बातचीत होती है। वह बताती थी कि प्रवीण और उन्होंने लव मैरिज की है। बताया कि दोनों का वैवाहिक जीवन ठीक चल रहा था। उनके तीनों बच्चे पढ़ाई में भी काफी होशियार थे। प्रवीन का बेटा और दो बेटियां थीं। पुलिस छानबीन में यह बात भी ...