गया, मार्च 11 -- सेना के जवान प्रवीण शर्मा की मौत पर पूरे इलाके के लोगों में गुस्सा है। बालू माफिया और शराब माफिया पर कठोर कार्रवाई की मांग जोर पकड़ने लगी है। मंगलवार को प्रवीण शर्मा के प्रवीण शर्मा के आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने वाले लोगो पहुंचते रहे। टिकारी विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता सुमंत कुमार शोकाकुल परिजनों ने मिल शोक संवेदना प्रकट की। टिकारी प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी की ओर से कांग्रेस कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। कांगेसी नेताओं ने कहा कि प्रवीण शर्मा की निर्मम हत्या बालू माफिया ने किया है। लोगों ने शहीद सैनिक की पत्नी को सरकारी नौकरी, उनके परिवार की सुरक्षा, बच्चों की मुफ्त शिक्षा और पांच करोड़ रुपये का मुआवजा देने की मांग की है। जिला परिषद् के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नारायण ने स्पीडी ट्रायल के तहत इ...