आदित्यपुर, सितम्बर 15 -- आदित्यपुर। सरायकेला खरसावां जिला उपायुक्त नितीश कुमार सिंह सोमवार को विभिन्न दुर्गा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। इस दौरान आदित्यपुर में निर्माणाधीन प्रवीण सेवा संस्थान दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे। यहां उन्होंने सुरक्षा मानकों, अग्नि सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और बिजली आपूर्ति की जांच की। इस दौरान पूजा समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक रवि प्रकाश, उप नगर आयुक्त पारुल सिंह आदि उपस्थित थे। दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त उपायुक्त विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किए है। उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार की व्यवस्था देखी। वही पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत तारों क...