आदित्यपुर, अगस्त 3 -- आदित्यपुर। स्व. प्रवीण सिंह की समृति पर आदित्यपुर के मां भगवती अपार्टमेंट में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर में रविवार को लोगों की भीड़ सुबह से ही उमड़ पड़ी थी। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व सीएम सह पूर्व राज्यपाल रघुवर दास मौजूद थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन फीता काटकर और गुब्बारा उड़ाकर किया। इसके बाद उन्होंने शिविर का अवलोकन भी किया। सेवा हमारी संस्कृति में है पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि प्राचीन काल से ही हमारी संस्कृति में सेवा होती आ रही है। स्व. प्रवीण सिंह ने गरीबों, वंचितों और शोषितों की सेवा की थी इस कारण से आज उन्हें याद किया जा रहा है। आज उनके पदचिन्हों पर चलकर ही उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। रघुवर दास ने कहा कि रक्तदान एक यज्ञ से कम नहीं है। समाज, राज्य और देशहित में काम ...