देहरादून, मई 28 -- हरियाणा के पंचकूला में सड़क किनारे खड़ी कार में परिवार द्वारा सोमवार देर रात सामूहिक आत्महत्या की वजह 15 से 20 करोड़ रुपये का कर्जा था। कार से बरामद दो सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया कर्ज के चलते सामूहिक आत्महत्या की गई लगती है। परिवार का पहले कारोबार था। अब टैक्सी चलाकर गुजर-बसर कर रहे थे। फिलहाल मामले की जांच जारी है। पुलिस के अनुसार मरने वालों में 41 वर्षीय प्रवीण (परिवार के मुखिया), उनकी पत्नी रीना, तीन नाबालिग बच्चे (दो जुड़वां बेटी व एक बेटा) मां विमला और पिता देशराज शामिल हैं। जिस कार में परिवार मृत पाया गया उसका पंजीकरण देहरादून का था और उसे पंचकूला के सेक्टर 27 के एक आवासीय क्षेत्र में सड़क के किनारे खड़ा किया गया था।पांच पुलिस टीमों का गठन पुलिस उपायुक्त (अपराध) अमित दहिया ...