जहानाबाद, अक्टूबर 13 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जहानाबाद नगर इकाई का पुनर्गठन हुआ। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष के रूप में डॉ. प्रवीण दीपक तथा नगर मंत्री के रूप में शिवम पासवान को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला संयोजक सुरजीत कुमार एवं जिला प्रमुख प्रो. पंकज कुमार ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभांकर कुमार ने किया। वहीं पुरानी इकाई को भंग कर नई नगर कार्यकारिणी की घोषणा विभाग संयोजक गोपाल शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि संगठन में जिम्मेदारी एक दायित्व है, जिसे निभाने के लिए समर्पण और सेवा भाव की आवश्यकता होती है। नवगठित नगर कमिटी में उपाध्यक्ष डॉ. अंशु मलिक, डॉ. सुधांशु, डॉ. सिया सरण, आर्यन राज, धर्मेंद्र कुमार एवं प्रिंस कुमार बनाए ...