कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार को सीनियर चयन समिति का चेयरमैन बनाया गया है। वहीं, जूनियर चयन समिति की कमान कमलकांत कनौजिया संभालेंगे। महिला चयन समिति की बागडोर प्रियंका शैली को सौंपी गई है। गुरुवार को यूपीसीए की एजीएम में कार्यकारिणी के अलावा सभी 24 समितियों की भी घोषणा की गई। एजीएम में एपेक्स काउंसिल के 11 पदों के समान नामांकन होने से सभी दावेदार निर्विरोध चुने गए। इसमें सिद्धार्थ सिंह, सुनील जोशान, करन पाल सिंह, लक्ष्य राज त्यागी, सिद्धार्थ प्रसाद, मनीष चौहान, सैफूद्दीन, सुरेंद्र पाल सिंह, लतीफ उर रहमान, सक्षम मिश्रा और उमर अहमद शामिल हैं। एजीएम में चुनाव के बाद विभिन्न समितियों की घोषणा की गई। जिसमें पूर्व सचिव अरविंद श्रीवास्तव को क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी, नवनीत सहगल को महिला क्रिके...