सिमडेगा, अगस्त 12 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। दुर्गापूजा समिति धर्मशाला की बैठक रविवार की रात में हुई। बैठक में पिछले वर्ष पूजा आयोजन में हुए आय व्यय की समीक्षा करते हुए पुरानी समिति को भंग करते हुए नई समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रवीण कुमार को अध्यक्ष, अर्जुन कुमार को उपाध्यक्ष, गोपाल कुमार को सचिव, आशीष कुमार को उपसचिव, जयराम कुमार को कोषाध्यक्ष, सुजल कुमार को उपकोषाध्यक्ष, शिवम कुमार को पूजा प्रभारी, प्रजवल कुमार एवं विशाल कुमार को प्रसाद प्रभारी, प्रियांशु कुमार एवं हर्ष कुमार को आरती प्रभारी, नीरज कुमार एवं अमन कुमार को पंडाल प्रभारी बनाया गया। वहीं विदयाचंद्र प्रसाद, कुंज बिहारी प्रसाद, दिलीप प्रसाद, धनंजय प्रसाद, शिवलाल प्रसाद, सुजीत प्रसाद, दिवाकर कुमार, रोशन कुमार, बसंत कुमार, राजेश प्रसाद एवं सहदेव चक्रवर्ती को संरक्षक बनाया गया।...