बेगुसराय, सितम्बर 13 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय रंगमंच फिर से एक बार गौरवान्वित हुआ है। वरिष्ठ भिखारी ठाकुर बिहार कला पुरस्कार 2024-2025 के लिए चर्चित रंग निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन का चयन किया गया। प्रवीण कुमार गुंजन द फैक्ट आर्ट एण्ड कल्चर सोसाइटी के संस्थापक हैं एवं वर्तमान में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय बनारस केन्द्र के निदेशक हैं। यह सम्मान रंगमंच के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए दिया जाएगा। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा 2011-12 से प्रदर्श एवं चाक्षुष कला कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट कलाकारों को कला पुरस्कार योजना के अंतर्गत कला के क्षेत्र में राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त कलाकारों को सम्मानित करते आ रही है। इसके तहत 2024-2025 के लिए स्थापित (सीनियर) भिखार...