गिरडीह, मई 8 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखण्ड अंतर्गत महेशमरवा पंचायत क्षेत्र के झांझ ग्राम निवासी बबलू टुडू के 21 वर्षीय पुत्र रोहित टुडू के हैदराबाद में आकस्मिक निधन से परिजनों में मातम पसर गया है। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि पिछले 20 दिन पूर्व अपने घर से काम करने के लिए पड़ोसियों के साथ हैदराबाद के माधोपुर हाईटेक सिटी गया था। जहां पड़ोसियों ने एक जूस की दुकान में काम लगवा दिया। अभी 20 दिन हुआ ही था कि अचानक पेट दर्द की शिकायत होने लगी। बुधवार को पेट दर्द की समस्या से अवगत कराते हुए अपने माता पिता को बताया कि काम से लौटने के बाद डॉक्टर से दिखा लेंगे। कह कर काम पर चले गए। काम के दौरान दोपहर के करीब 12 बजे अचानक पेट दर्द बढ़ गया और वह बेहोश होकर गिर गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले की उक्त युवक की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की...