जमशेदपुर, जून 29 -- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने प्रवासी श्रमिकों की दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में दो घंटे के अंदर बीडीओ को सत्यापन करने को कहा है। उन्होंने श्रम अधीक्षक को उसी दिन प्रभावित परिवार के आश्रित को मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। वे जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक को शनिवार को समाहरणालय सभागार में संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कल्याण विभाग के नियंत्रण वाले डुमरिया के प्रखंड के लखाइडीह में निर्मित छात्रावास का 15 दिन के अंदर उदघाटन कराने का निर्देश दिया। सरकार के माध्यम से बच्चों को मिलने वाली छात्रवृति व अन्य लाभ देने के लिए बैंक खाता खोलने तथा त्रुटि का निराकरण के लिए एलडीएम को निर्देशित किया गया। बाल श्रम से पुनर्वासित बच्चों को आवासीय विद्यालय में नामांकन हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया गया...