टिहरी, जुलाई 23 -- प्रथम चरण के चुनाव के लिए प्रवासियों का अपने-अपने घरों की ओर लौटने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। जिसके चलते जाखणीधार के टिपरी तिराहे, लंबगांव बाजार, घनसाली और चमियाला बाजार में सुबह से लंबा जाम लगा रहा। लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ा। पुलिस प्रशासन को भी जाम खुलाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 24 जुलाई को प्रथम चरण के तहत प्रतापनगर, भिलंगना, जाखणीधार, थौलधार और जौनपुर ब्लॉक में वोट डाले जाएंगे। प्रतापनगर, घनसाली और जाखणीधार ब्लॉक के अधिकांश युवा नौकरी और रोजगार के लिए उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हिमाचल, मध्यप्रदेश, मुंबई जैसे स्थानों निवासरत हैं। लेकिन वे पंचायत चुनाव में वोट डालने के लिए बड़ी संख्या में गांवों की ओर लौट रहे हैं। वोटरों के गांव की ओर मूव करने से बुधवार को भी कई कस्बों में लंबा जाम लगा रहा। जाखण...