कटिहार, जुलाई 21 -- कटिहार। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में भाजपा जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रवासी महिला विस्तारक कार्यक्रम को लेकर बैठक एवं विधानसभा कार्यशाला सभी विधानसभा में किए जाने को लेकर आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए। वहीं बैठक में सभी सातों मोर्चा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का अभिनंदन और स्वागत किया गया। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा एवं जिला अध्यक्ष मनोज राय ने अपने-अपने संविधान में कहा कि विधानसभा कार्यशाला को लेकर सभी विधानसभा में स्थान चिन्हित करने को लेकर बैठक किया जा रहा है। कार्यशाला में प्रदेश एवं जिला के नेता सहित कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र...