धनबाद, जून 13 -- तोपचांची। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के कुसुमकुसा रेलवे स्टेशन के समीप बीते मंगलवार को रेल हादसे में मारे गए दो प्रवासी मजदूर कृष्णा राय और डीलू राय के शव शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे तोपचांची प्रखंड के नेरो पंचायत अंतर्गत लक्ष्मणपुर गांव पहुंचे। शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हैं और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों मजदूर छत्तीसगढ़ में मजदूरी के लिए गए थे। कंपनी के सीनियर स्टाफ आशुतोष व ठेकेदार हर्षित सिंह के साथ मजदूरी को लेकर विवाद हुआ था। जान बचाने को लेकर करीब 15-20 किलोमीटर भाग गए। थककर रेलवे पटरी के करीब बैठने के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जहां दो प्रवासी मजदूर कृष्णा राय व डीलू राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो प्रवासी मजदूर विकास हेंब्रम व अजय राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए। खबर लिखे जाने तक श...