सिमडेगा, नवम्बर 21 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह के निर्देशा पर प्रखंड के घुटबहार पंचायत निवासी मनेश मांझी के परिजनों को आर्थिक सहायता दी गई। मजदूर मनेश मांझी की कर्नाटक में समुद्र में डूबने से मौत हो गई थी। मृत्यु के कारण उनके परिवार को त्वरित सहायता के रूप में 20 किलो चावल पंचायत मुखिया एवं पंचायत सचिव के सहयोग से दिया गया था। उनके परिवार का मनरेगा जॉब कार्ड त्वरित रूप से बनवाया गया। साथ ही आश्वस्त किया गया कि भविष्य में उन्हें मनरेगा से जुड़ी सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर मुखिया नईमी सुरीन, शालिनी सोरेंग सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...