सिमडेगा, दिसम्बर 18 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एसी ज्ञानेन्द्र ने गुरुवार को सप्ताहिक जनता दरबार लगाकर दूर दराज से आए ग्रामीणों की समस्या सुनी। जनता दरबार में भूमि विवाद, नलकूप एवं चापाकल की मरम्मति, बिजली जुर्माना माफी, पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिलाने, चौकीदार के रिक्त पद हेतु द्वितीय मेधा सूची जारी करने एवं नियुक्ति, कृषि ऋण उपलब्ध कराने, टाना भगत विकास प्राधिकार के अंतर्गत जिला स्तरीय त्रैमासिक बैठक आयोजित कराने, टाना भगत की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति को लेकर आवेदन जमा किया। इसके अलावे प्रवासी मजदूर की मृत्यु के बाद सहायता राशि दिलाने, रैयती भूमि पर बीएसएनएल टावर स्थापना, जिला निबंधन कार्यालय द्वारा जमीन का निबंधन नहीं करने, लैम्पस बैंक से राशि निकासी, पति द्वारा धोखाधड़ी से विवाह कर मानसिक-शारीरिक प्रताड़ना करने, आवास योजना, बीमारी के ...