गिरडीह, जुलाई 6 -- भरकट्टा, प्रतिनिधि। बिरनी प्रखंड के बंगराकला पंचायत के मनिहारी गांव निवासी प्रवासी मजदूर विकास साव की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का कारण का कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना पाकर बगोदर पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मनिहारी गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। पिता व भाई से घटना की जानकारी ली। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो गई है। इस बाबत पूर्व विधायक ने शीघ्र ही आश्रितों को प्रवासी श्रमिक के तहत मुआवजा दिलाने की बात कही। मौके पर पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, प्रमुख रामू बैठा, उपप्रमुख सह माले प्रखण्ड सचिव शेखर शरण दास, मुखिया सुखदेव साव, सहदेव यादव, नारायण यादव, पूरन महतो आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...