गिरडीह, अप्रैल 5 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सऊदी अरब में एक सप्ताह से पड़े बगोदर के प्रवासी मजदूर फलजीत महतो का शव वतन मंगाने के लिए विधायक नागेन्द्र महतो ने पहल की है। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पूरे मामले से मंत्रियों को अवगत कराते हुए उचित मुआवजा के साथ शव को जल्द वतन मंगाने के लिए पहल किए जाने की मांग है। कहा है कि फलजीत महतो की 30 मार्च को सऊदी अरब में मौत हो गई थी। शव अब भी वहां पड़ा हुआ है। वह परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। दूसरी ओर विधायक ने माहुरी गांव पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हिम्मत बंधाई। साथ हीं हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...