गिरडीह, दिसम्बर 29 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के तारा गांव के उमेश राम (38) पिता स्व. कन्हैया राम का शव गांव पहुंचते ही परिजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। उनके करुण क्रंदन और चीत्कार सुन सभी गमगीन हुए बिना नहीं रह सके। बताते चलें कि प्रवासी मजदूर की मौत दिल्ली में 28 दिसंबर रात्रि के ग्यारह बजे अपने टेंपो से डेरा आने के क्रम में ट्रक से टेंपू के बीच टक्कर हो जाने से उक्त मजदूर की मौत हो गई। जिसका शव सोमवार गांव लाया गया। बताया जा रहा है कि मृतक उमेश राम पिछले दस वर्षों से दिल्ली में टेंपू चलाकर आजीविका चला रहे थे। वे घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य थे। अपने माता पिता के एक इकलौता पुत्र था। वे कुछ दिन पहले अपना घर से दिल्ली गया हुआ था। वह हर दिन की तरह अपना टेंपू से सवारी उतार कर रात्रि में डेरा जगजीत नगर आ रहा था। उस्मानपुर तीसरा पोस्ता पु...