गिरडीह, जुलाई 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रवासी मजदूर सुरेश महतो का शव रविवार को चेन्नई से भरखर उसके गांव पहुंचा। शव पहुंचते ही उसके घर के सामने ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पूरा माहौल गमगीन हो गया। शव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक की पत्नी, उसके तीन बच्चे शव से लिपट कर रो रहे थे। बुजुर्ग माता-पिता का भी बुरा हाल था। परिजनों के चीत्कार से ग्रामीणों की आंखों में भी आंसू आ जा रहे थे। बाद में शव का जमुनिया नदी घाट में अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि भरखर निवासी भोला महतो का पुत्र सुरेश महतो 32 वर्ष चेन्नई में श्रीनिवास इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अधीन टावर लाइन में काम करते थे। 5 जुलाई को काम के दौरान हाइटेंशन टावर में करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए थे। स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया ...