संतकबीरनगर, मार्च 16 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना से सटे देउरा में गुरुवार की देर रात ईट भट्ठे पर दो प्रवासी मजदूर आपस में भिड़ गए। जिसमें एक की मौत हो गई। आरोपी मजदूर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी मजदूरों की तलाश शुरू कर दिया है। उनके पकड़ने के लिए पुलिस टीम बिहार के लिए भी रवाना हो गई है। धर्मसिंहवा थाना से सटे देउरा में नगर पंचायत धर्मसिंहवा के छिबरा निवासी एक युवक का ईंट भट्टा है। जहां पर बिहार प्रांत नालंदा जिले के खडजम्मा गांव निवासी कुशेन्द्र माझी मजदूरी का काम करने आया था। गुरुवार की देर रात सब लोग होली गीत पर नाच रहे थे, बगल में गेहूं का खेत था। कुशेन्द्र माझी गेहूं के खेत में नाचने को मना किया तो उसके साथी मजदूर शिवा माझी और राजन माझी ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से हमला करके उसको मौके पर ही मौत के...