मधुबनी, अगस्त 10 -- अंधराठाढ़ी,निज संवाददाता। कुछ प्रवासी मजदूर महाराष्ट्र से कमा क़र अपने गांव जमेला बाजार आ रहे थे। जमेला बाजार गांव अंधराठाढ़ी थाना क्षेत्र में है। ये प्रवासी मजदूर सकरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर किराये के ऑटो से अपने गांव आ रहे थे। अंधरा -जमेला पथ में तकरीबन दो ढाई बजे रात में गोठअंधरा के कमलादित्य स्थान मोड़ के निकट अपराधियों ने ऑटो को घेरने का प्रयास किया। अपराधियों को देख कर चालक ने तेजी से ऑटो को मोड़ क़र अंधरा बाजार की ऒर पीछे कर लिया। प्रवासी मजदूरों में से एक ने गांव के अपने एक परिजन को.स्थिति के बारे में सूचना दी । सूचना पाकर उसके परिजन ने 112.पर डायल क़र पुलिस को स्थिति से अवगत कराया । पुलिस अधिकारी धनंजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और चालक को अपना ऑटो पुलिस गाड़ी से आगे कर जमेला बाजार की ऒर प्रस्थान करने क...