दुमका, जून 10 -- दुमका, प्रतिनिधि। जोहार मानव संसाधन विकास केन्द्र दुमका के निदेशक जॉन फेलिक्स के दिशा निर्देश में माइग्रेंट लिंक वर्कर सुशांत सोरेन ने दुमका जिला श्रम अधीक्षक कार्यालय में एक लिखित आवेदन प्रेषित किया है। इस आवेदन में प्रवासी मजदूरों के आश्रित संभु पुजहर ने जानकारी दी है कि उनके पुत्र बुधन पुजहार और सुरेंद्र पुजहार सहित 8 आदिम जनजाति के प्रवासी मजदूरों को स्थानीय एजेंट धीरेन मंडल और जगदीश मंडल ने गुजरात के जुगेश प्लांट में काम दिलाने के बहाने ले गए थे। एजेंट ने प्रवासी मजदूरों को प्रति माह 15,000 रुपये मानदेय देने का वादा किया था, लेकिन 8 महीने गुजरने के बावजूद एक बार भी मजदूरों को मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। एजेंट ने प्रवासी मजदूरों को बंधक बनाकर शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शोषण किया है। प्रवासी मजदूरों के आश्रित ने श्र...