गिरडीह, दिसम्बर 21 -- जमुआ, प्रतिनिधि। तेलंगाना के एडिशनल डीजीपी स्वाति लकड़ा से मुलाकात कर झारखंड एकता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जीत यादव, सलाहकार संदीप, एरिया कमेटी अध्यक्ष विकाश और दिलीप ने झारखंड के प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया। समाज के अध्यक्ष जीत यादव ने झारखंड के प्रवासी मजदूरों के सामने तेलंगाना में आने वाली समस्या को भी रखा। डीजीपी ने आश्वासन दिया कि झारखंड के प्रवासी मजदूरों को तेलंगाना में हर स्तर पर कानूनी सहायता और सुरक्षा दी जाएगी। समाज किसी की मौत होने पर अगुवाई कर के पार्थिव शरीर को उनके परिवार तक पहुंचाता है। किसी साथी के द्वारा काम करवाने के बाद पैसा नहीं मिलने पर उसकी मदद करता है। ऐसे बहुत सा कार्य झारखंड एकता समाज कर रहा है। डीजीपी ने समाज के कार्यों का सराहना की और कहा कि जीत यादव और समाज के साथी का वे हमे...