गिरडीह, सितम्बर 17 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बरांय पंचायत में प्रवासी मजदूरों एवं उनके परिजनों के हित में मुखिया राजेन्द्र प्रसाद के द्वारा कार्य किया जाता है। विदेशों एवं महानगरों में पंचायत के मजदूरों के फंसे होने की सूचना मिलने पर इनके द्वारा उन मजदूरों की वापसी के लिए पहल की जाती है। चूंकि मुखिया के साथ ये भाजपा नेता भी हैं ऐसे में इनके द्वारा भाजपा सांसद और विधायक को मामले से अवगत कराते हुए उनकी मदद की मांग की जाती है। इतना ही नहीं महानगरों में प्रवासी मजदूरों की मौत होने पर उनके शव लाने में सरकार की ओर से मिलनेवाली 50 हजार रुपए सहयोग राशि परिजनों को दिलाने में सहयोग करते हैं। बताते हैं कि पंचायत क्षेत्र में अबतक दर्जनों पीड़ित परिजनों को सरकारी राशि दिला चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बरांय पंचायत के प्रवासी ...