गिरडीह, मई 1 -- बगोदर। प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद पीड़ित परिजनों के लिए बगोदर प्रखंड के जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया सह भाकपा माले नेता संतोष रजक मददगार बन रहे हैं। उन्होंने अब तक बगोदर, सरिया, बिष्णुगढ, बिरनी, देवरी, गावां, बरकठ्ठा आदि प्रखंड के लगभग 70 की संख्या में वैसे परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने में मदद किया है। बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में उनके द्वारा मुआवजा राशि दिलाने के लिए सरकारी प्रक्रिया पूरी की जाती है। जिसके बाद पीड़ित परिजनों को सरकारी मुआवजा का लाभ मिल पाता है। मुआवजा के लिए सरकारी प्रक्रिया पूरी कराना अपने आप में टेढ़ी खीर है। ऐसे में संतोष रजक पीड़ित परिजनों के घर से लेकर संबंधित विभाग तक दौड़-भाग कर मुआवजा के लिए सरकारी प्रक्रिया पूरी कराते हैं। वैसे परिवारों को 50 हजार से लेकर डेढ़ ल...